Anushka Sharma Birthday Wish To Virat Kohli- मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर पूरी दुनिया ‘रन मशीन’ विराट कोहली को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का ताता लगा है हुआ है। ऐसे में भला उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कैसे पीछे रह सकती हैं।
पत्नी अनुष्का शर्मा खास अंदाज में किया बर्थडे विश
दरअसल फैंस अनुष्का शर्मा के पोस्ट का इंतजार कर रहे, जो अब आखिरकार पूरा हो गया है। अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति विराट के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की बॉलिंग करते हुए तस्वीर साझा की है। अनुष्का ने फोटो में बताया गया है कि कोहली कैसे बिना वैध गेंद फेंके अपने टी20 करियर का पहला विकेट लिया। वैसे तो विराट अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन इस पोस्ट के जरिए अनुष्का ने एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताया है जिसे अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी हासिल नहीं कर पाए हैं। एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि 2011 में विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में बिना वैध गेंद फेंके इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का विकेट लिया था। दरअसल, कोहली ने वाइड गेंद फेंकी थी, जिस पर आगे बढ़कर शॉट लेने की कोशिश में केविन पीटरसन स्टंप हो गए।
अनुष्का ने कोहली के लिए लिखा खास मैसेज
इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है कि ‘वह जीवन की हर भूमिका में उत्कृष्ट हैं और अभी भी अपनी झोली में कुछ नई उपलब्धियां जोड़ रहे हैं। मैं तुम्हें हमेशा, हर पल ऐसे ही प्यार करती रहूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। अनुष्का की इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। वहीं पत्नी अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी रोमांटिक रिएक्ट किया है। विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर दिल और सलाम इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)