Home अन्य क्राइम बंगाल में चुनाव बीतने के बाद भी जारी है हिंसा, जमकर हुई...

बंगाल में चुनाव बीतने के बाद भी जारी है हिंसा, जमकर हुई बमबारी एक की मौत

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के मतदान बाद बीरभूम जिले में हिंसा का तांडव जारी है। नानूर में गुरूवार रात से लगातार बमबारी हो रही है। इलमबाजार में बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पूरे इलाके में तनाव है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

उल्लेखनीय है कि आठवें और अंतिम चरण में बीरभूम जिला की सभी 11 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं। इसके अलावा मालदा की छह, उत्तर कोलकाता की सभी सात और मुर्शिदाबाद की 11 सीटों पर भी मतदान हुए हैं। मतगणना दो मई को होगी। मतदान के दौरान भी बीरभूम में हिंसक वारदात हुई थी। हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने कड़े कदम उठाए थे, लेकिन गुरुवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद लगातार हिंसक झड़पें हो रही हैं। मतदान के बाद से नानूर में तनाव है। ताजा बम अभी भी गांव में पड़े हुए हैं।

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान धमकी दी थी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। फिर रात को बमबारी शुरू हुई। तृणमूल समर्थकों ने कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर बमबारी की, हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार कर दिया है। तृणमूल ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया था।

यह भी पढ़ेंः-चिटफंड घोटाला : ईडी ने जब्त की रोजवैली की 304 करोड़ की संपत्ति

इस बीच, बीरभूम के इलमबाजार में एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चुनाव के बाद, शुक्रवार को बीरभूमि में इलमबाजार के छोटे चौक इलाके में बड़े पैमाने पर बमबारी हुई। तृणमूल एवं भाजपा में झड़प के बीच गांव के एक घर में सुबह विस्फोट हुए। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग भाग खड़े हुए। बाद में कमरे में एक व्यक्ति को रक्त रंजित अवस्था में देखा। उसका एक हाथ उड़ गया। उसे गंभीर हालत में बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version