प्रदेश छत्तीसगढ़ क्राइम

ग्रामीणों ने गश्त पर गए जवानों पर लगाया मारपीट का आरोप, फोटो से खुली पोल !

vill

 

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम सावनार के ग्रामीणों ने गश्त पर गए जवानों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गश्त के दौरान शुक्रवार की सुबह तकरीबन 06 से लेकर 10 बजे के बीच जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा मारपीट के आरोप लगाने के साथ जारी फोटो से ग्रामीणों के आरोप की पोल खुल रही है।

फोटो में मारपीट की शिकार ग्रामीण महिलाए एक साथ जमीन में लेटी हुई हैं, जिनके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं, यदि मारपीट की गई होती तो वे अपने चोट के निशान दिखते और इलाज के लिए जाते, जमीन मे लेटकर मारपीट किये जाने का प्रर्दशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इससे पुलिस का दावा नक्सलियों के दबाव में ग्रामीणों द्वारा मारपीट का आरोप लगाते रहते हैं जो सही साबित होता है।

यह भी पढ़ें-नक्सली हमले में घायल हुए दो जवान, राज्यपाल ने मिलकर जाना हाल

ग्राम सावनार के ग्रामीणों का कहना है कि गश्त पर आए जवान गांव के एक युवक लखू पुनेम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे थे। इसी दौरान जब ग्रामीणों ने युवक की गिरफ्तारी का विरोध किया तो जवानों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई, इस मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल बताई जा रही है जिनमें से एक महिला का जवानों की पिटाई के चलते सिर फटने का दावा भी किया गया है, लेकिन एसा कोई ग्रामीण नहीं दिखा। ग्राम सावनार के मुकापारा निवासी लक्खी पुनेम ने बताया कि गश्त के लिए गांव में पहुंचे जवानों द्वारा उसके 15 वर्षीय पुत्र लखू पूनेम पर नक्सली होने का आरोप लगाकर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रहे थे, जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया, इस दौरान जवानों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई।