vikasit bharat sankalp yatra, पलवलः केंद्र व राज्य की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया विकसित भारत संकल्प पलवल जिले के हर गांव में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रहा है। इसके साथ ही लगातार पात्र लोगों को लाभ दे रहे हैं। यह रथ यात्रा गुरुवार को पलवल खंड के गांव मिल्क गनी व छज्जू नगर, बडौली खंड के गांव खेड़ला व मीसा तथा होडल खंड के गांव कंवरका व पिंगोद पहुंची।
आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
पलवल के विधायक दीपक मंगला ने गांव मिल्क गनी, छज्जू नगर, खेड़ला व मीसा में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसी प्रकार गांव कांवरका में होडल विधायक के प्रतिनिधि राहुल नायर तथा पिंगोद में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया।
योजना से वंचित लोगों को जोड़ने का काम तेज
विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है तथा हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जो पात्र व्यक्ति अब तक किसी कारणवश योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं, उन्हें योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इन रथ यात्राओं में एक ओर जहां परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बागवानी, बैंक लोन, पेंशन, राशन कार्ड बनाने और त्रुटियों को दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह बने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष, अनीता को दी शिकस्त
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है और जरूरत के मुताबिक दवाएं भी दी जा रही हैं। इस अवसर पर पलवल निगरानी समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंगला, मिल्क गनी के सरपंच नवरत्न, छज्जूनगर के सरपंच जगबीरी, कांवरका के सरपंच मोहित, पिंगोद से सुंदर, सह संयोजक सुनील, खेड़ला के सरपंच पूरण सिंह, मेघश्याम, हरि बघेल मीसा, ग्राम मीसा सरपंच गुड्डु सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)