Mumbai: बॉलीवुड के कलाकार लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बनें रहते हैं। वहीं अब एक्टर विजय वर्मा Vijay Verma ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ के प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू के दौरान अपने मुश्किल वक्त की बातें बताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि, अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने कैसे गुजारा किया है।
इंटरव्यू के दौरान कही ये बात
एक्टर Vijay Verma ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने जीवन के कठिन दौर के बारे में बात करते हुए कहा, ”एक दौर सबसे बुरा था। “जब मैंने अपने पिता से कहा कि, मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं, मैं अभिनय के क्षेत्र में काम करना चाहता हूं तो उन्होंने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था। उस वक्त मेरे बैंक खाते में केवल 18 रुपये बचे थे, जिसमें मैं पानीपुरी या इडली खा सकता था।
कठिन समय के बारे में बताया
मेरे पिता मुझसे बात नहीं करते थे और इसलिए उन्होंने घर से पैसे लेना बंद कर दिया, जबकि मेरे घर की स्थिति अच्छी थी। मैंने पैसे के लिए कुछ छोटी भूमिकाएँ कीं लेकिन ये मेरे लिए बहुत बुरा अनुभव था। यह मेरे जीवन का कठिन समय था।”
फिल्म गली बॉय से मिली प्रसिद्धी
विजय वर्मा के काम की बात करें तो उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘शोर’ से एक्टिंग में अपना पहला कदम रखा था। अभिनेता को फिल्म गली बॉय में मोइन के किरदार से प्रसिद्धि मिली। इसके बाद अभिनेता ने ‘रंगरेज’, ‘पिंक’, ‘मंटो’, ‘सुपर 30’, ‘बागी 3’, ‘डार्लिंग्स’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’, ‘जाने जान’, ‘मर्डर मुबारक’ जैसी कई फिल्मों में विभिन्न भूमिकाएं निभाई।’
ये भी पढ़ें: Salman Khan को देखकर फैंस ने जाहिर की चिंता, जल्द ठीक होने की कामना की
आईसी 814: द कंधार हाईजैक में नजर आएंगे विजय शर्मा
अब वह सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ में नजर आएंगे जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस बीच एक्टर विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का रिश्ता भी लगातार चर्चा का हिस्सा बनता नजर आ रहा है।