Home टेक विजय शेखर शर्मा एंटफिन से पेटीएम की 10.3% हिस्सेदारी खरीदेंगे

विजय शेखर शर्मा एंटफिन से पेटीएम की 10.3% हिस्सेदारी खरीदेंगे

नई दिल्ली: डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी से पेटीएम में 10.30 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेंगे। इस डील के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी।

पेटीएम ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि विजय शेखर शर्मा अपनी 100 फीसदी विदेशी सहायक कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए एंटफिन से पेटीएम में 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। इस डील की कीमत करीब 628 मिलियन डॉलर है। अधिग्रहण के लिए कोई नकद भुगतान नहीं किया जाएगा. शर्मा को हस्तांतरित हिस्सेदारी का आर्थिक अधिकार एंटफिन के पास रहेगा।

यह भी पढ़ें-Kalka-Shimla NH Closed: कालका-शिमला हाईवे आज भी बंद, मरम्मत जारी

गौरतलब है कि वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम ब्रांड के तहत काम करती है। इस डील के बाद कंपनी में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी. वह एक बार फिर सबसे बड़े शेयरधारक बन जायेंगे। इस डील की खबर के बाद आज शुरुआती कारोबार के दौरान पेटीएम का शेयर करीब 11 फीसदी उछल गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version