Home चुनाव 2024 Election Results 2024: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर,...

Election Results 2024: हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, जानें जम्मू कश्मीर का हाल

haryana-and-jammu-and-kashmir-assembly-election-2024-narendra-modi-bjp-congress-2024
Haryana J&K Election Results: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में हरियाणा में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि एक समय कांग्रेस 65 सीटों पर आगे थी। अब (BJP- 42) और (Congress- 42) सीटों पर आगे चल रही है। अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Election Results : जम्मू-कश्मीर में भाजपा को बड़ा झटका

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन बहुमत के आंकड़े के करीब है। यहां भी बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 22, पीडीपी 2 और अन्य 17 सीटों पर आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों से साफ है कि बीजेपी को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों जगहों पर बड़ा झटका लगा है। यानी डबल इंजन सरकार का दावा करने वाली बीजेपी अब डबल मुश्किल में नजर आ रही है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था, जबकि हरियाणा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। हरियाणा में जहां बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है, वहीं कांग्रेस भी वापसी की संभावना देख रही है।

ये भी पढ़ेंः- Jharkhand Election 2024: BJP ने तैयार की प्रत्याशियों की लिस्ट, जल्द होगा नामों का ऐलान

एग्जिट में कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही

बता दें कि शनिवार को मतदान के तुरंत बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी को निराशा का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल काफी सकारात्मक रहे। कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। हालांकि, आज ही यह साफ हो पाएगा कि राज्य में कौन सी राजनीतिक पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version