जरा हटके

किन्नौर भूस्खलन में जिंदा बचे शख्स का वीडियो वायरल, बताया घटनाक्रम

Captu4343

नई दिल्ली: पहाड़ों की खूबसूरती हर किसी को भी अपनी ओर खींच ले जाती है। लेकिन कई बार ये सुंदर पहाड़ लोगों की जान भी ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में जहां एक हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। हादसा दोपहर 1.30 बजे उस वक्त हुआ जब सांगला-छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टानें गिरने लग गई और इसकी चपेट में सांगला की ओर जा रहा ट्रैवलर भी आ गया। जिसमें 11 लोग सवार थे। इनमें से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

किन्नौर भूस्खलन में जिंदा बचे शख्स ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। चट्टानों की चपेट में आने से घायल होने वाले इन्हीं दो लोंगों में से एक, ने इस घटना के तुरंत बाद का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे जख्मी दिख रहे हैं और उनके माथे और चेहरे से खून निकलता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में हादसे के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसाः 40 की क्षमता वाले बस में आखिर क्यों बैठाये गये 100 यात्री, होगी जांच

वीडियो में नवीन ने अपना जख्म दिखाते हुए बताया, अभी 10 मिनट पहले हमारी कार वहां खड़ी थी, तभी उस पर अचानक से पत्थर गिरने लगे और वह पलट गई। क्योंकि मैं फ्रंट सीट पर बैठा था। मैं किसी तरह बाहर आया। मेरे सिर पर चोट आई है और खून बह रहा है। वीडियो में नवीन दूसरे जीवित शख्स से कहता हैं कि मैं वहां आ रहा हूं, रुको। नवीन ने कहा कि उसने मदद के लिए पुलिस को बार-बार फोन किया और आखिरकार उनसे संपर्क करने में सफल रहा। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।