नोएडाः नोएडा में एक के बाद एक कई ऐसे वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों का अमानवीय व्यवहार देखने को मिला है। ऐसा ही एक और वीडियो रविवार को फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी वीडियो नोएडा का है जहां एक महिला सोसायटी के गेट पर गार्ड को थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही है।
The woman slapped the security guard for the delay in opening the gate in Cleo County society in #Noida sector 121, Woman is professor by profession.
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) September 11, 2022
Via-@NikhilCh_ pic.twitter.com/C4wG28ff0u
नोएडा में इस थप्पड़बाज महिला का वीडियो सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक यह मामला नोएडा के किलो काउंटी सोसाइटी का है। बताया जा रहा है कि गेट पर तैनात गार्ड से महिला की किसी बात पर कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ जड़ दिए।
ये भी पढ़ें..JEE Advance Result 2022: जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित, यहां देखें…
जानकारी के मुताबिक गेट खोलने में देरी होने के कारण महिला को गुस्सा आ गया और उसने गार्ड से आते ही कहासुनी शुरू कर दी और उसके बाद उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। घटना नोएडा के थाना फेस 3 इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार महिला पेशे से प्रोफेसर है और इस मामले में जब पुलिस को शिकायत मिली तो उसने मामूली कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा कर दिया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…