Home फीचर्ड Karan Deol Wedding: प्री-वेडिंग पार्टी में देओल ब्रदर्स पर टिकीं निगाहें, VIDEO

Karan Deol Wedding: प्री-वेडिंग पार्टी में देओल ब्रदर्स पर टिकीं निगाहें, VIDEO

karan-deol-wedding

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द ही बिमल राय की पोती दृशा आचार्य (Drisha Acharya) से शादी करेंगे। सनी देओल के बेटे करण देओल ने बीती शाम मुंबई में प्री-वेडिंग पार्टी रखी। जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की और इस मौके पर देओल परिवार कई सालों बाद साथ नजर आ रहा है।


इसी बीच शादी समारोह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल घर के बाहर पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं। सभी ने इस बार कैजुअल कपड़े पहने हैं। सनी देओल (Sunny Deol) ने नेवी ब्लू शर्ट पहनी हुई है। ब्लू डेनिम पहने हुए हैं। बॉबी देओल ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहन रखी है। वहीं, अभय देओल ने जींस टी-शर्ट और वेस्टकोट आउटफिट पहना हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल हाथ जोड़कर मेहमानों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Gadar 2 Teaser: ‘वह पाकिस्तान का दामाद है, उसे टीका लगाओ,…

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले करण (Karan Deol) ने दृशा से सगाई की थी। इससे पहले दोनों को मुंबई में साथ देखा गया था। अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। करण और दृशा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सनी देओल का घर भी सजाया जा चुका है। करण देओल और दृशा आचार्य 18 जून को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी के लिए पूरा देओल परिवार बेहद उत्साहित है। इसके लिए उन्होंने काफी तैयारियां की हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version