प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

फतेहपुर: तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

firing

 

फतेहपुर: हर्ष फायरिंग के मामले कई बार जानलेवा साबित होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहे है। यूपी के फतेहपुर जिले में एक तिलक समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार, जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने एक तिलक समारोह में कई राउंड हर्ष फायरिंग की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीछे खड़ा व्यक्ति एक अवैध असलहा भी लिए दिख रहा है। खुलेआम इस तरह अवैध असलहा का प्रदर्शन दबंग मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान: युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, आरोपी फरार

सोशल मीडिया में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोपी धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाइसेंसी असलहे से फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में अगर और कोई शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-सामूहिक दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, परिजनों ने 6 महीने बाद दर्ज किया केस