Home फीचर्ड विक्की कौशल ने ऋचा-अली पर लुटाया प्यार, तस्वीर शेयर कर दी शादी...

विक्की कौशल ने ऋचा-अली पर लुटाया प्यार, तस्वीर शेयर कर दी शादी की बधाई

मुंबईः फिल्म अभिनेता अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस बीच अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अली और ऋचा की एक तस्वीर साझा की है और दोनों पर जमकर प्यार लुटाया है। तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा-दो खूबसूरत आत्माएं साथ आ रही हैं। आप दोनों को बधाई हो। बहुत सारा प्यार। विक्की का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि विक्की कौशल ने फिल्म मसान में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साथ स्क्रीन शेयर की थीं। वहीं अगर बात करें अली फजल और ऋचा चड्ढा की तो दोनों एक दूसरे को करीब दस सालों से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात साल 2013 में आई फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी और यहीं दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी। दोनों की शादी ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दोनों को अपनी वेडिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें..Womens Asia Cup: एशिया कप में भारत का विजयी आगाज, पहले…

गुरुवार को दोनों की संगीत और मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया था। वहीं बीती रात, दिल्ली में दोनों की कॉकटेल पार्टी हुई,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। अब 4 अक्तूबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस शादी में दोनों के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कुछ करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version