Vicky Kaushal On Katrina Kaif: मुंबईः कटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। उन्होंने दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधने के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की। इसी बीच विक्की ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा किया है।
विक्की कौशल (Vicky kaushal) ने कहा, ’सबसे मजेदार बात तब होती है जब कैटरीना हर हफ्ते स्टाफ मीटिंग करती हैं। वह पूरे स्टाफ को एक साथ बुलाती हैं और घर के बजट की हर चीज पर चर्चा करती हैं। पैसा कैसे और कहां खर्च किया जाता है, इस पर नज़र रखती हैं। जब यह चर्चा होती है तो मुझे बहुत मजा आता है। मैं पॉपकॉर्न खाते हुए इस मुलाकात का लुत्फ उठाता हूं।“ पिछले कुछ दिनों से कटरीना के प्रेग्नेंट होने की बात चल रही थी। हालांकि विक्की कौशल (Vicky kaushal) की टीम ने इन चर्चाओं पर चुप्पी साधे रखी और स्पष्ट किया कि ’’ये सभी चर्चाएं महज अफवाहें हैं।’’
ये भी पढ़ें..Zara Hatke Zara Bachke Collection: धीमी पड़ी फिल्म ’जरा हटके जरा…
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही उपरोक्त खबर झूठी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। कटरीना और विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल (Vicky kaushal) की फिल्म ’जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली है। वहीं कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही ’टाइगर-3’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह ’वो फोन भूत’, ’मेरी क्रिसमस’ में भी नजर आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)