शादी के बाद सामने आए शातिर दुल्हन के कारनामे, परेशान पति ने खा लिया जहर, मौत

new wife

उदयपुर: उदयपुर में एक ऐसी शातिर युवती का मामला सामने आया है जिसकी वजह से उसके पति को आत्महत्या करनी पड़ गई। युवती पहले भी कई युवकों को शादी के जाल में फंसा कर लूट चुकी थी, युवक को शादी के बाद इन बातों का पता चला। युवती की धमकियों से वह इतना परेशान हो गया कि उसने सोमवार सुबह जहर खा लिया और सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।

मामला उदयपुर के गोवर्धन विलास थानाक्षेत्र का है। इस युवती की कहानी हर किसी के लिए चौंकाने वाली है। दर्ज मामले के अनुसार यह युवती सोशल मीडिया के माध्यम से युवकों को फांसती थी। उसने खुद को राजपूत जाति का बताकर नकली माता-पिता के जरिये इंदिरा कॉलोनी निवासी सैनिक सिंह उर्फ सुमित पुत्र गजेंद्र सिंह राजपूत (24) से विवाह किया। शादी के कुछ समय बाद सुमित के परिवार पर प्रताड़ना के आरोपल लगाकर अवैध रूप से रुपये और जेवरात की मांग करने लगी। इससे त्रस्त सुमित ने सोमवार सुबह विषाक्त सेवन कर लिया। उसे अचेत अवस्था में परिजनों ने एमबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

युवती पर आरोप है कि उसने खुद को बुंदेलखंड यूपी की राजपूत होना बताया, जबकि वह वाल्मीकि समाज की है और उसके कुछ साथी भी हैं। ये सभी गिरोह बनाकर फर्जी माता-पिता के जरिये शादियां करके अवैध वसूली का कारोबार कर रहे हैं। यह युवती इससे पूर्व चार युवकों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुकी है। उनसे शादी कर वसूली करने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इनमें से एक युवक का मामला हाथीपोल थाने में विचाराधीन है।

आरोपित युवती सीमा भाटी उर्फ तनुष्का उर्फ भारती वाल्मीकि निवासी मल्लातलाई ने हाल ही में हिरण मगरी थाना क्षेत्र में युवक का फर्जी माता-पिता के जरिये अपहरण कर उस पर अनुचित दबाव बनाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी वह युवक को परेशान करती रही।

यह भी पढ़ेंः-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर सिब्बल ने सरकार पर साधा निशाना

फिलहाल इस फर्जी दुल्हन के खिलाफ गोवर्धन विलास थाने में मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)