Home उत्तराखंड नीम करौली बाबा के धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति, बाबा का लिया आशीर्वाद

नीम करौली बाबा के धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति, बाबा का लिया आशीर्वाद

vice-president-jagdeep-dhankhar-visit-in-neeb-karori-baba-kainchi-dham

Uttrakhand: उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar आज यानी 30 अप्रैल को नीम करौली बाबा के धाम पहुंचे। इस दौरान मंदिर समिति के लोगों ने बाबा के जीवन के बारे में उपराष्ट्रपति को बताया। साथ ही उनके द्वारा किए गए चमत्कारों और विगत वर्षों में हुए क्षेत्र में विकास और बाबा के प्रति आस्था की जानकारी दी।

इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि, उत्तराखंड देवभूमि में बाबा के दर्शन करके अभिभूत हैं। कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना हो गये।

राज्यपाल ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत 

 बता दें, इससे पहले उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar  गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे। जहां, हेलीपैड पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री, और ADG के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: वरुणावत के जंगल में दिखा आग का तांडव, काबू पाने में जुटी टीमें

पंतनगर पहुंचे उपराष्ट्रपति 

 कैंची धाम के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति सड़क मार्ग से हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी हेलीपैड से वाइस प्रेसिडेंट पंतनगर के लिए रवाना हुए। यहां से वो गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। बता दें, उपराष्ट्रपति यहां वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वो अपने सरकारी विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version