Home खेल दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया ने वीजा किया रद्द

दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया ने वीजा किया रद्द

सिडनीः विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने का वीजा रद्द कर दिया गया है। उन्‍हें मेलबर्न में पहुंचने पर एयरपोर्ट पर घंटों रोका गया। इसके बाद बॉर्डर फोर्सेज ने उनके वीजा को रद्द किए जाने की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कथित तौर पर गुरुवार को उन्हें एयरपोर्ट पर रोके रखा। उनके द्वारा एंट्री से जुड़े दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..बर्फबारी के चलते फिर बंद किया गया जोजी-ला दर्रा, BRO ने बनाया था ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने मंगलवार को जारी बयान में पुष्टि की थी कि जोकोविच टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेंगे। कहा गया था कि जोकोविच ने मेडिकल छूट के लिए आवेदन किया है जो उन्हें मिल गया। मेडिकल विशेषज्ञों ने कड़ी समीक्षा प्रक्रिया के बाद यह फैसला लिया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए लिखा, “जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया है। नियम नियम हैं, खासकर जब हमारी नीतियों पर बात आती है तो इन नीतियों से ऊपर कोई नहीं है।”

बता दें कि जोकोविच 17 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार गुरुवार सुबह सूत्रों ने कहा कि जोकोविच के वकील वीजा के फैसले को चुनौती देने का इरादा कर रहे हैं। वहीं बॉर्डर फोर्सेज का कहना है कि देश में एंट्री के लिए जोकविच सभी मानदंडों पर खरे नहीं उतरे हैं। ऐसे में सर्बिया के नोवाक जोकाविच को वापस भी भेजा जा सकता है। यह भी कहा गया है कि जोकोविच का वीजा इसलिए भी रद्द किया गया है क्‍योंकि उन्‍होंने टीकाकरण के मानदंडों को भी नहीं पूरा किया है। वहीं स्‍थानीय मीडिया का कहना है कि जोकोविच सरकार के लिए फैसले के लिए कानूनी तौर पर अपील कर सकते हैं या तो नए वीजा के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ट्विटर पर कहा कि जोकोविच का वीजा रद्द हो चुका है। नियम आखिर नियम है। खासकर, जब बात सीमा की हो. कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है। हमारी कड़ी सीमा नीतियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया में कोरोना मृत्युदर कम है। हमें सतर्क रहना होगा। उक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्जी शखोवस्की ने ट्वीट किया कि अगली बार से कोई आपसे बोले कि खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए तो 6 जनवरी 2022 को याद रखना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version