Home खेल BCCI सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने VVS Laxman को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

BCCI सहित दिग्गज क्रिकेटरों ने VVS Laxman को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “134 टेस्ट, 86 एकदिवसीय, 11,119 अंतर्राष्ट्रीय रन, खेल की शोभा बढ़ाने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक वीवीएस लक्ष्मण को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

ये भी पढ़ें..स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर यात्रियों ने रोकी ट्रेन, यात्री परेशान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने लक्ष्मण के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और उन्हें उनके खास दिन के लिए शुभकामनाएं दीं। जाफर ने ट्वीट किया, “दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं वीवीएस लक्ष्मण, आपको ढेर सारी खुशियां और सफलता की शुभकामनाएं।” इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने भी लक्ष्मण को जन्मदिन की बधाई दी। एसआरएच ने ट्वीट किया, “वीवीएस लक्ष्मण को विशेष जन्मदिन की हार्दिक बधाई, वह आज 47 वर्ष के हो गए हैं!”

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने एक मैच के दौरान लक्ष्मण के साथ की अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,”आपके इस खास दिन पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं लक्ष्मण भाई !!” वीवीएस लक्ष्मण ने 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 8,781 रन बनाए, जबकि एकदिनी में 2,338 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 281 रनों की यादगार पारी

बता दें कि लक्ष्मण को बल्लेबाजी में कलाइयों का जादूगर कहा जाता है। लक्ष्मण ने अपनी करियर में टीम इंडिया के लिए ढेरों यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन, उनके टेस्ट जीवन की सबसे खास पारी की बात करें तो यह निर्विवाद रूप से 2001 में कोलकाता टेस्ट में खेली उनकी 281 रन की पारी है। जिसमें टीम इंडिया को जीत भी मिली थी। वीवीएस लक्ष्मण की कोलकाता की यह पारी पूरे टेस्ट इतिहास की बेहतरीन पारियों में शुमार है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version