रांची : मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सोमवार को शहर के ट्रैफिक रूट में फेरबदल किया गया है। सुबह छह से रात दस बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। मोरहाबादी मैदान स्थित आयोजन स्थल तक सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है। प्रभारी ट्रैफिक एसपी अंशुमान कुमार ने रविवार को बताया कि मोरहाबादी स्थित आयोजन स्थल से पहले चारों तरफ 15 जगहों पर ड्रॉपगेट लगाया गया है, ताकि वाहनों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। सभी ड्रॉप गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही आगे जाने देंगे। बिना पास के कोई भी वाहन सवार को आयोजन स्थल की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
यहां तक आ सकेंगे बड़े वाहन –
- कांके से बोड़ेया के रास्ते शहर तक आने वाले वाहन बोड़ेया तक। चाईबासा-खूंटी से शहर की ओर आने वाले वाहन बिरसा चौक तक ।
- गुमला और सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते शहर की ओर आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक।
- पलामू-लोहरदगा से शहर की ओर आने वाले वाहन पंडरा तक।
- गुमला- सिमडेगा से आने वाले वाहन आईटीआई बस स्टैंड तक।
- बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक।
इन जगहों पर होगी पार्किंग –
- मुख्यमंत्री का कारकेड और वीवीआईपी वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर किया गया है। पदाधिकारियों के वाहनों को मुख्य मंच के पश्चिम नीलांबर-पितांबर पार्क के समीप बने पार्किंग स्थल में पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
- वीवीआईपी पास युक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम बने पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे।
- मीडियाकर्मियों के लिए हॉकी स्टेडियम के उत्तर बापु वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर बने पार्किंग में गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था की गई है।
- सुरक्षा में सात डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 50 दारोगा
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विभिन्न चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात किया गया है। मोरहाबादी सहित पूरे शहर में दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मोरहाबादी स्थित आयोजन स्थल पर सात डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 50 दरोगा के अलावा 500 जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…