Film Vedaa: तमन्ना भाटिया और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म वेदा का नया गाना ‘Zaroorat Se Zyada’ रिलीज हो गया है। इस गाने को अमाल मलिक ने कॉम्पोज किया है और अरिजीत सिंह ने दिल छू लेने वाली आवाज दी है। बता दें, ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। कुणाल वर्मा द्वारा लिखे गए लिरिक्स, रोमांटिक और इमोशन से भरे हुए हैं, जो ‘वेदा’ में लव स्टोरी को बढ़ाते हैं।
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
इस गाने को सुनने के बाद तमन्ना के फैंस जॉन के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की प्रशंसा करना बंद नहीं कर रहे हैं। 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
गाने को लेकर जॉन ने कही ये बात
John Abraham ने कहा कि, ज़रूरत से ज़्यादा’ गाना वेदा में एक सोल जोड़ता है, जो मेरे किरदार के इमोशनल और रोमांटिक साइड को सामने लाता है। यह एक ऐसा गाना है, जो प्यार को उसके प्योर फॉर्म में दर्शाता है, जिससे पता चलता है कि फिल्म सिर्फ एक्शन के बारे में नहीं है बल्कि प्यार के बारे में भी है।
तमन्ना भाटिया ने शेयर किया अनुभव
वहीं Tamanna Bhatia ने जॉन के बारे में बताते हुए कहा कि, जॉन के साथ पहली बार काम करना एक शानदार अनुभव था, रोल के लिए उनके डेडिकेशन ने हमारी केमिस्ट्री को और भी खास बना दिया। यह गाना प्यार और यादों से भरी एक यात्रा है। मुझे विश्वास है कि, इस गाने से सभी लोग कनैक्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें: मैं और ऐश्वर्या ले रहे तलाक…अभिषेक बच्चन के वायरल वीडियो से मची खलबली, जानें पूरा सच
बता दें, निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित और असीम अरोड़ा द्वारा लिखित ‘वेदा’ ज़ी स्टूडियोज, उमेश कुमार बंसल, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, जॉन अब्राहम द्वारा निर्मित और मिन्नाक्षी दास द्वारा सह-निर्मित है। यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।