राजस्थान के 25 जिलों में चार चरणों में होगी वीडीओ की परीक्षा, ड्रेस कोड भी हुआ लागू

exams

जयपुरः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021 प्रदेश के 25 जिलों में 27 एवं 28 दिसम्बर को दो पारी में सुबह 10 से 12 तथा दोपहर 2.30 से 4.30 तक ली जाएगी। यह परीक्षा चार चरणों में ली जाएगी। सोमवार सुबह 10 से 12 बजे पहले चरण की परीक्षा होगी। दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे होगी। इसी तरह मंगलवार को तीसरे चरण की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और चैथे चरण की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। परीक्षा में 14.92 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके लिए राजस्थान रोडवेज में एडमिट कार्ड दिखाने पर सफर मुफ्त किया गया है।

ग्रामीण विकास अधिकारी की परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में ही होगी। इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी। उस समय 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था। इस बार सीकर, झुंझुनूं और पाली में भी परीक्षा होगी। पटवारी भर्ती परीक्षा इन जिलों में नहीं हुई थी। परीक्षा में सबसे अधिक 228 परीक्षा केंद्र जयपुर में होंगे। इन केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं सबसे कम 6 परीक्षा केंद्र झुंझुनूं में होंगे। यहां केवल 2 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीकर में 11 केंद्रों पर 3 हजार और पाली में 15 केंद्रों पर 5 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए प्रभावी बंदोबस्त किए गए हैं। 15 लाख के करीब अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने बसों की विशेष व्यवस्था की है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बस में टिकट नहीं लगेगा। रविवार से 29 दिसंबर तक एडमिट कार्ड दिखाकर अभ्यर्थी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। परीक्षार्थियों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करनी होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। बिना मास्क के एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के एंट्रेंस गेट पर कोविड -19 के मद्देनजर सभी कैंडिडेट्स के हैण्ड सैनेटाइजर, हैंड वॉश और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है।

ड्रेस कोड लागू, नहीं पहन सकेंगे ये चीजें
एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल वगैरह पहनकर एग्जाम सेंटर पर नहीं जाना है। किसी भी तरह की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा, ताबीज, कैप,हैट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी या स्वेटर, जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों पहनना है। शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं लगा हो। ऐसे कपड़े जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छिपाए जाने की संभावना हो नहीं पहनना है।

यह भी पढ़ें-दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

महिला कैंडिडेट्स के ड्रेस कोड को लेकर विशेष निर्देश
महिलाएं अपने बालों में रबर बैण्ड या साधारण हेयर पिन लगाकर एग्जाम सेंटर जा सकेंगी। तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी या सिर से स्कार्फ वगैरह हटाकर तलाशी देनी होगी। फुल आस्तीन कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज पहनकर आने की परमिशन होगी। ड्रेस में बड़ा बटन, किसी तरह के ब्रोंच (जड़ाऊ पिन), बैज या फूल लगाकर आने की परमिशन नहीं होगी। लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह के जेवरात, दूसरे तरह की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट पहनकर नहीं आ सकेंगे। सिख धर्म के कैंडिडेट्स को कड़ा, कृपाण और पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों के साथ परीक्षा में शामिल होने की परमिशन रहेगी। उन्हें एग्जाम से 1रू30 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। स्क्रीनिंग में इन प्रतीकों में कोई संदेह पैदा करने वाली डिवाइस ले जाना पाया जाएगा तो उस कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाएगा। कोई वस्तु पहनकर आने, ड्रेस कोड के संबंध में कोई संदेह या विवाद हो तो केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)