Home उत्तर प्रदेश Valentine day पर प्रेमिका नहीं मिली तो सिरफिरे आशिक ने खुद को...

Valentine day पर प्रेमिका नहीं मिली तो सिरफिरे आशिक ने खुद को मार ली गोली

crazy-lover-shot

हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर में बीती रात एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के ना मिलने पर खुद को गोली मार ली। जिसे गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए वैधानिक कार्यई में जुटी हुई है। दरअसल सिरफिरे द्वारा खुद को गोली मारे जाने का यह मामला मुस्करा थाना क्षेत्र में गहरौली गाँव का है। वैलेंटाइन डे की रात गाँव का ही आशिक राजपूत अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और उससे मिलने की कोशिश की लेकिन जब प्रेमिका नहीं मिली तो उसके घर वालों को परेशान करता रहा।

ये भी पढ़ें..WPL 2023: टेनिस के बाद सानिया मिर्जा की अब क्रिकेट में एंट्री, RCB ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

लेकिन जब घर वालों ने आशिक को अपने घर जाने को कहा तो उसने तमंचे से खुद के सीने में गोली मार ली, जिसके बाद यहाँ अफरातफरी मच गई। गाँव के लोग आशिक राजपूत को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ से उसे चिकित्सकों ने उसे कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है। इस मामले में युवती पक्ष के लोगों ने बताया की आशिक राजपूत बीती रात घर में घुस आया था और युवती से मिलने की जिद पर अड़ा था, लेकिन जब उसे जाने के लिए कहा गया तो उसने खुद को गोली मार ली।

सिरफिरेआशिक के चाचा अनिल कुमार ने बताया की उनके भतीजे को गोली लगी थी जिसे ज़िला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया है। सिरफिरे आशिक द्वारा खुद को गोली मार लेने की सूचना पर मुस्करा थाना पुलिस मामले की जांच के लिए गहरौली गाँव अहुंची हुई थी। जो आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट- मयंक राजपूत, हमीरपुर)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version