Home उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों का पहले होगा टीकाकरण, 119 नये संक्रमित मिले

रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों का पहले होगा टीकाकरण, 119 नये संक्रमित मिले

लखनऊः प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 119 नये मामले सामने आये हैं। इसी दौरान 144 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस समय पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। राज्य में एक बार फिर नये मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है। इसे सुव्यवस्थित बनाने के लिए सरकार ने कुछ व्यवस्थाएं की है। इसमें पहले से वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग टीकाकरण शुरू होने पर प्रातः 9 से पूर्वाह्न 11 बजे तक वैक्सीन की डोज लगवा सकेंगे। इसके बाद सीधे केन्द्र पर पहुंचे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं एक हफ्ते में टीकाकरण केन्द्रों की संख्या वर्तमान से बढ़ाकर दोगुनी कर दी जाएगी।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,029 हो गई है। कुल सक्रिय मामलों में से 671 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं और शेष मरीज निजी अस्पतालों व राज्य सरकार के एल-2 व एल-3 स्तर के अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,18,545 सैम्पल की जांच की गयी। वहीं अब तक कुल 3,17,49,776 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,93,149 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-अमेजन ने की ‘मेगा होम समर सेल’ की घोषणा, इन चीजों…

वहीं संक्रमण से अब तक 8,729 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,810 क्षेत्रों में 5,12,137 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,91,235 घरों के 15,29,06,769 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चौबीस घंटे में 4,615 लोग तथा अब तक कुल 5,33,478 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि संक्रमण इस समय अपने निचले स्तर पर है और पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत है। लेकिन संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सावधानी जारी रखी जाए।

Exit mobile version