Home उत्तराखंड Uttrakhand News : सांस्कृतिक नगरी पौड़ी के रामलीला मैदान में मची होली...

Uttrakhand News : सांस्कृतिक नगरी पौड़ी के रामलीला मैदान में मची होली की धूम , जमकर उड़ाया गया अबीर- गुलाल

Uttrakhand News

Uttrakhand News : रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में होल्यारों की टीमों व स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से होली मनाई। रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में सतपुली के साथ ही अन्य क्षेत्रों से आए होल्यारों की टीमों ने होली के गीत गाकर पारंपरिक तरीके से होली मनाई।

लोगों ने जमकर बरसाराया अबीर-गुलाल               

लोगों ने एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। समारोह में स्थानीय लोगों ने भी पारंपरिक गीत गाकर होली का त्यौहार मनाया। समारोह में लोकगायक पदमेंद्र नेगी, मनोज रावत अंजुल आदि ने होली के गीत गाकर समा बांध दिया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा आदि ने कहा कि, इस तरह के आयोजन से अपनी संस्कृति के संरक्षण में मदद मिलती है।

ये भी पढ़ेंः- Jammu-Kashmir: नशीली दवाओं से हो रहीं युवाओं की मौत, शिवसेना ने व्यक्त की चिंता

उन्होंने होल्यारों की टीमों की जमकर तारीफ करते हुए ऐसे आयोजनों पर जोर दिया। इससे पूर्व होल्यारों की टीमों ने शहर का भ्रमण कर रंग जमाया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रशासक दीपक कुकशाल, सभासद संगीता रावत, प्रदीप असवाल, युद्धवीर सिंह रावत, दिनेश नेगी, व्यापार सभा कोषाध्यक्ष दिलबर भंडारी आदि शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version