Home उत्तराखंड Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बर्फबारी का कहर, जोशीमठ सहित 68 गांव प्रभावित

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बर्फबारी का कहर, जोशीमठ सहित 68 गांव प्रभावित

Uttarakhand Weather: चमोली जिले में शुक्रवार की रात्रि से लेकर सोमवार की दोपहर तक ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई बर्फबारी से जिले के 68 गांव प्रभावित हुए है। इन गांवों में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से सबसे अधिक जोशीमठ ब्लाॅक के 17 गांव प्रभावित हुए हैं। जिले में शुक्रवार की रात्रि से लेकर सोमवार तक जमकर बारिश और बर्फबारी हुई है। इससे जिले में शीतलहर चल रही है।

सोमवार को अपराह्न बाद हल्की से धूप निकलने के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। दूर दराज के गांवों में हुई बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में ही फंस कर रह गये है। अब जब मौसम ने कुछ करवट बदली है तो लोगों को भी राहत मिली है।

चमोली जिले के इन गांवों में हुई है जम कर बर्फबारी

Jharkhand Floor Test: चंपई सोरेन ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े इतने वोट

चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के पांडुकेश्वर, पूर्णा, बदरीनाथ, नीती, रेगड़ी, औली, मलारी, तपोवन, हनुमान चट्टी, बामणी गांव, लोंग, लाता, द्रोणागिरी, कागा, डुमक, कलगोठ शामिल है जबकि दशोली के बमियाला, अनसूया, पाणा, ईराणी, झींझी, धार कुमाला में भी बर्फ जमी हुई है। पोखरी ब्लाॅक के मोहनखाल, गैरसैण के दिवालीखाल, भरारीसैण, जंगल चट्टी, कुलियापाणी, घनियाल, फरकंडे, मेहरगांव, सिलपाटा, धारगेर, गेर, मरोडा, आंद्रपा, पांचाली, पजियाडा, थराली के ग्वालदम, मुंदोली, जैनबिष्ट, नलधुरा, तलवाडी, थराली, देवाल, घेस बलाण, वाण, लोहजंग, रतगांव, कुराड तथा घाट के सुतोल, कनेाल, गेरी, बूरा, पडेरगांव, घुनी, रामणी, पगना, लुतंरा, चरबंग, जोखना, स्यारी, बंगाली, सरपाणी, उस्तोली शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version