प्रदेश उत्तराखंड

ग्रामीणों ने 5 KM कंधों पर लादकर गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल

गोपेश्वरः चमोली जिले के घाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत कनोल के प्राणमती गांव में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क सुविधा न होने के चलते गर्भवती महिला को पांच किलोमीटर (KM) कंधों में ढोकर चिकित्सालय पहुंचाया है। वहां गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण न होने पर नाराजगी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें..विक्की कौशल के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम बिता रहीं कटरीना कैफ, शेयर की सेल्फी

स्थानीय ग्रामीण लखपत सिंह नेगी ने जानकारी दी कि रविवार को सुबह स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र कुमार की पत्नी करिश्मा को प्रसव पीड़ा होनी शुरु हुई। लेकिन गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधा न होने के चलते ग्रामीणों ने कुर्सी के सहारे डोली तैयार कर करिश्मा को कंधों पर लादकर सितेल सड़क मार्ग तक पहुंचाया। वहां वाहन से उसे पीएससी घाट ले जाया गया, जहां करिश्मा ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़क निर्माण न होने से बीमार ग्रामीणों को कंधों में ढोना हमारी नियति बन गई है। महिला को ग्रामीण वीरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, नारायणी राम, राजेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह नेगी, हिम्मत सिंह, लखपत सिंह नेगी, कुंदन राम, कुंवर राम, कंचन सिंह ने सड़क मार्ग तक पहुंचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)