देहरादूनः उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लगाए गए स्मार्ट सिटी कैमरे (Smart city cameras) अब विभाग के लिए कमाई का जरिया बन गए हैं। अब तक इनसे चालान के जरिए करोड़ों की कमाई हो चुकी है। कम से कम देहरादून स्मार्ट सिटी में लगे कैमरों की निगरानी में वाहनों और चालकों पर की गई कार्रवाई तो यही हकीकत बयां कर रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगाये गये कैमरों से अब तक 147845 चालान किये गये हैं, जिन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर शहर के तंत्रिका तंत्र के रूप में कार्य कर रहा है।
ICCC सभी यातायात नियंत्रण, आपातकालीन स्थिति, भीड़ प्रबंधन और अन्य नागरिक सेवाओं जैसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक शिकायत, जल आपूर्ति आदि का भी समन्वय कर रहा है। दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नए बुनियादी ढांचे के निर्माण और पुराने बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने का काम कर रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी देहरादून भी तकनीक से लैस होकर अच्छी खासी किफायत कमा रही है।
ये भी पढ़ें..UP News: स्वतंत्रदेव सिंह बोले-किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगी सरकार अग्रसर
करीब 7 करोड़ का विभाग को हुआ फायदा
इसके साथ ही ट्रैफिक से जुड़ी पल-पल की खबरें न सिर्फ पुलिस तक पहुंच रही हैं, बल्कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के घर चालान भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अगर आप पुलिस की नजरों से बचकर नियम तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं तो अब आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि चौक-चौराहों पर लगे कैमरों की नजरें हर पल आप पर नजर रख रही हैं। इसके प्रोजेक्ट मैनेजर ने गुरुवार को बताया कि रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम चालान के तहत अब तक कुल 67731 चालान जारी किए गए हैं। इस चालान से 6 करोड़ 77 लाख 31000 की रकम काटी गई है। लाल बत्ती नियमों का उल्लंघन करने पर 1000 रुपये का चालान किया जाता है।
अब तक 77,080 काटे गए चालान
इसी तरह स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम चालान के तहत अब तक कुल 77,080 चालान काटे गए हैं और 15 करोड़ 41 लाख 60000 रुपये के चालान काटे गए हैं। तेज गति से गाड़ी चलाने के नियम का उल्लंघन करने पर 2000 रुपये का चालान किया जाता है। इसी क्रम में अब तक नो पार्किंग चालान के तहत कुल 3034 चालान किये गये हैं और 15 लाख 17000 की राशि काटी गयी है। जिसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये का चालान किया जाता है। दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत आपदा प्रबंधन स्थितियों के साथ-साथ शहर की यातायात, पानी, बिजली, सीवरेज और अन्य बुनियादी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)