Uttarakhand: गंगोत्री-यमुनोत्री में बर्फबारी से जमने लगे नदी-झरने, पहाड़ों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर

snowfall-in-gangotridham

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं लोग ठंड से बचने के लिए जहां अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। सोमवार को उत्तरकाशी के निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है और गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी जारी रही। इससे लोग खासे परेशान हैं। हालांकि इससे किसानों में भी राहत नजर आ रही है। इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के पहाड़ों में दिनभर मौसम खराब रहा और गंगोत्री-यमुनोत्री में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। अन्य राज्यों में भी मौसम मिजाज बदल गया है और बारिश हो रही है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घाटी में बारिश से बढ़ी ठंड
मोरी क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद बारिश हुई। इससे शहर के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। लोग दिन में भी अलावा सेंकते नजर आए। उत्तरकाशी शहर चिन्यालीसौड़, डुंडा, बड़कोट, पुरोला सहित कई इलाकों में आग जलाकर लोग ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आए।

यमुनोत्री में जम गये झरने जमे
यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त ठंड का कहर जारी है। बर्फबारी और बारिश से आलम यह है कि नदी, नालों और झरने का पानी भी जमने लगा है। जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर गिरने वाले झरने भी जमने लगे हैं।

ये भी पढ़ें..महिलाओं व किसानों की जिंदगी में उजियारा बनकर आईं रीमा, रोजगार…

गंगोत्री में बर्फबारी
रविवार सुबह से गंगोत्री में हल्के बादल छाए रहे और दोपहर बाद मौसम खराब हो गया। सोमवार को आधी के बाद भी गंगोत्री में बर्फबारी हुई। धाम में अधिकतम तापमान 4 डिग्री और न्यूनतम माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया। गंगोत्री मंदिर के सचिव राजेश सेमवाल ने बताया है कि इस बार बर्फबारी भले कम हुई हो ,लेकिन अब उम्मीद है कि अब बर्फबारी होगी। इधर हर्षिल सहित निचले इलाकों में अपराह्न बाद हल्की बूंदाबांदी हुई। उधर, पर्यटक स्थल चैरंगी, दयारा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मोरीयाणा-राठी टॉप में गिरी बर्फ की फुहारें
उत्तरकाशी के मोरीयाणा-राठी टॉप में रविवार दिन बादल छाए रहे और दोपहर बाद बूंदाबांदी होने से पारा लुढ़क गया। बर्फ की फुहारें भी गिरीं। ऐसे में यहां पहुंचे सैलानियों के चेहरे खिल उठे। सैलानियों को उम्मीद है कि बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। मौसम का पारा लुढ़कने से जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई।

निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश, खिले किसानों के चेहरे
आज उत्तरकाशी के निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश शुरू हो गई है। बारिश को देखते हुए किसान भी राहत में हैं। लंबे समय बाद बारिश हुई तो गेहूं, जौ, मटर आदि फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)