Home उत्तराखंड Uttarakhand: उच्च शिक्षा में लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 16 अक्टूबर को...

Uttarakhand: उच्च शिक्षा में लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 16 अक्टूबर को धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे शुभारम्भ

देहरादूनः आगामी 16 अक्टूबर को प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की विधिवत शुरूआत कर दी जायेगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान देहरादून में इसका शुभारम्भ करेंगे। उच्च शिक्षा में एनईपी लागू किये जाने को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश की उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो जाने से जहां छात्र छात्राओं को च्वाइस बेस्ड रोजगारपरक शिक्षा मिल सकेगी वहीं शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव देखने को भी मिलेंगे।

उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किये जाने के बावत उच्च मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आगामी 16 अक्टूबर को सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री आवास में अल्प विश्राम के उपरांत केन्द्रीय मंत्री उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बीजापुर अतिथि गृह में 9.30 से 10.30 बजे तक बैठक करेंगे। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..बरसात में छाता लेकर निकले DM, गोबर खरीद की हकीकत देखने…

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री 11 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री बीएचईएल हरिद्वार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां पर वह राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के अध्यापन कार्यों का अवलोकन करेंगे। दोपहर बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्री पतंजलि योगपीठ हरिद्वार स्थित आचार्यकुलम् के वार्षिक समारोह प्रतिभाग करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री देर शाम हरिद्वार से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version