Home उत्तराखंड Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, धामी सरकार...

Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, धामी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Chardham Yatra

Chardham Yatra 2024, देहरादूनः उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की प्रतिदिन निर्धारित सीमा को समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चारधाम यात्रा प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ऋषिकेश और हरिद्वार में चारों धामों में दर्शन के लिए निर्धारित सीमा को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

अब तक 19,64,912 श्रद्धालु कर चुके चारों धाम की यात्रा

पांडे ने बताया कि चारों धामों में भीड़ सामान्य होने के बाद मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार जनहित में यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा श्रद्धालु अब ऋषिकेश और हरिद्वार के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर भी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल चारधाम यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पिछले साल चारधाम यात्रा शुरू होने के एक महीने के भीतर 12,35,517 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए थे। जबकि इस साल 19,64,912 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। जो पिछले साल से करीब डेढ़ गुना ज्यादा है।

दरअसल, चार धाम यात्रा शुरू हुए एक महीना हो चुका है। यात्रा के शुरुआती दिनों में उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। इससे सरकार और प्रशासन की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। हालात को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली और श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ेंः- बिहार में बेरोजगारी भत्ता: नीतीश कैबिनेट की बैठक में उठाए गए अहम कदम

सीएम धामी ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया बंद

श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने के साथ ही सीएम धामी ने 31 मई तक हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने के निर्देश दिए थे। सीएम के दिशा-निर्देशों के बाद व्यवस्था पटरी पर आ गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोबारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। लेकिन, एक दिन में रजिस्ट्रेशन की संख्या 2000 तय की गई थी। अब मुख्यमंत्री ने उस आदेश को भी खत्म कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version