Home उत्तर प्रदेश हवाई सेवा के क्षेत्र में सबसे ऊंची उड़ान भरने को तैयार है...

हवाई सेवा के क्षेत्र में सबसे ऊंची उड़ान भरने को तैयार है उत्तर प्रदेशः सीएम योगी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार की योजना का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि यूपी हवाई सेवा के क्षेत्र में सबसे ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यूपी को देश में सबसे ज्यादा हवाई सेवाओं वाला राज्य बनाने जा रही है। बहुत जल्द उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल हवाई अड्डों से लैस होगा।

लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 21 नए एयरपोर्ट और सात हवाई पट्टियों के निर्माण पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जेवर, कुशीनगर और अयोध्या से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होगी। पिछले चार सालों में योगी सरकार का विकास को गति देने के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार पर जोर रहा है। लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या समेत यूपी में बहुत जल्द पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए का लाइसेंस मिल गया है। कुशीनगर यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर में अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लगभग तैयार हो गया है। जेवर में नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंःअमेरिकी रक्षा सचिव जनरल ऑस्टिन पहुंचे भारत, इन मुद्दों पर होगी…

उन्होंने बताया कि पिछले चार साल में प्रयागराज, कानपुर, हिण्डन, बरेली हवाई अड्डे संचालित किए जा चुके हैं, जबकि 21 एयरपोर्ट के निर्माण पर कार्य चल रहा है। सीएम ने कहा कि 2017 तक लखनऊ और वाराणसी समेत सिर्फ दो एयरपोर्ट थे। वहीं आज आठ एयरपोर्ट कार्यरत हैं। इसके साथ ही हवाई अड्डों को बेहतर कनेक्टिविटी और जन सुविधा के लिहाज से प्रदेश के 17 एयरपोर्ट टर्मिनल्स को कम से कम दो लेन मार्ग से जोड़ा जा रहा है। राज्य सरकार की योजना प्रदेश के हर क्षेत्र को हवाई सेवाओं से जोड़ते हुए आम लोगों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने की है।

Exit mobile version