Home उत्तर प्रदेश ATM कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर लोगों को लगाते थे चूना, STF...

ATM कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर लोगों को लगाते थे चूना, STF ने 3 को दबोचा

लखनऊ। एटीएम कार्ड का ‘क्लोन‘ तैयार कर व्यक्तियों को धोखा देकर उनके खाते से रूपये साफ करने वालेे अन्तर्राज्यीय गैंग के 3 सक्रिय सदस्यों को 12 एटीएम कार्ड, 1 मोटर साइकिल व ठगी के 3,900 रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रयागराज निवासी नीरज यादव, रामू भारती व अंशुमान सिंह के रूप में हुई। जनपद मिर्जापुर के थाना विन्ध्याचल क्षेत्र गैपुरा चौराहे पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ से रात को पकड़ा गया।

यूपी एसटीएफ को विगत कुछ दिनों से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को धोखा देकर उनके खाते से पैसे निकालने वाले गिरोहों के बारे में सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाही हेतु निर्देशित किया गया था। मंगलवार, 9 जनवरी 2022 को एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्तियों को धोखा देकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह के 3 सदस्य गैपुरा चौराहे पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ से पैसा निकालने वाले हैं। इस सूचना पर टीम ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एटीएम बदलकर खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने का उनका एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो अपने आर्थिक लाभ के लिये पिछले कई वर्षों से लोगों को धोखा देकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकालते थे।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version