Featured लाइफस्टाइल

New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी में इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, मजा हो जाएगा दोगुना

New-Year
New Year

नई दिल्लीः नया साल आने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। 31 दिसम्बर के बाद हम एक नये साल का स्वागत करेंगे। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग तरह-तरह के प्लान बनाते हैं। न्यू ईयर पार्टी की तैयारी कई दिन पहले से शुरू हो जाती है। इस मौके को खास बनाने के लिए कई होटल व रेसाॅर्ट खास तैयारी करते हैं। वहीं, कुछ लोग अपने घर पर ही पार्टी की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी अपने घर पर घरवालों और मेहमानों के साथ इस साल के आखिरी रात को कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो हम बताते हैं कुछ टिप्स -

ऐसा हो वेलकम ड्रिंक -

आप अपने मेहमानों का स्वागत एक अच्छे वेलकम ड्रिंक के साथ कर सकते हैं। पार्टी के लिए माॅकटेल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इन्हें बनाना भी काफी आसान होता है। माॅकटेल में आप वर्जिन मोजितो, वर्जिन मार्गरिटा और सेक्स ऑन द बीच ट्राई कर सकते हैं। यहां देखिये सेक्स ऑन द बीच की रेसिपी। अगर आप माॅकटेल नहीं चाहते तो कोल्ड ड्रिंक भी वेलकम ड्रिंक में सर्व कर सकती हैं।

स्टार्टर बढ़ा दे पार्टी का मजा -

आपकी पार्टी खास है तो स्टार्टर भी दमदार होना चाहिए। स्टाटर तय करने से पहले आप अपने मेहमानों की पसंद का भी ख्याल रखें। मसलन, अगर आपके मेहमान नाॅन वेज खाते हैं तो चिकन के डिश स्टाटर में शामिल करें और अगर वेज चाहिए तो पनीर या सोया चाप जैसे डिश अपने स्टार्टर में सर्व करें। इस तरह ही खाने की भी प्लानिंग कर लें।

ये भी पढ़ें..राजस्थान के इन किलों में राॅयल अंदाज में रचाएं शादी, जानें एक दिन का...

म्यूजिक में थिरकेंगे कदम -

New Year
New Year

म्यूजिक के बिना पार्टी का मजा अधूरा है और अगर न्यू ईयर पार्टी हो तो धूम-धड़ाका होना लाजिमी है। आप पार्टी के लिए लेटेस्ट डांस साॅन्ग्स को चुन सकते हैं, वहीं कुछ रीमिक्स गाने भी आपकी पार्टी के रौनक को बढ़ा देंगे। बस इतना ध्यान रखें कि लाउड म्यूजिक से किसी को परेशानी न हो।

बच्चों के लिए भी हो कुछ खास -

आपकी पार्टी में अगर बच्चे भी मेहमान हैं, तो उनके लिए कुछ खास प्लान करें। म्यूजिक और डांस तो बच्चे खूब एंजाॅय करते हैं, लेकिन मसालेदार खाने से उन्हें परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप बच्चों के लिए खाने में कुछ स्पेशल ऑर्डर कर सकते हैं। खासतौर पर बच्चे गुब्बारे, फ्रेंच फ्राई और पाॅपकाॅर्न पसंद करते हैं। इसलिए आप उनके लिए कुछ इस तरह के स्टाटर की व्यवस्था रखें। इसके अलावा बच्चों के लिए इनडोर गेम्स रखें, ताकि वे बोर न हों और एक जगह बैठकर खेल सकें। आप उनके लिए बाॅल और टाॅयज भी रख सकते हैं।

बोनफायर व गेम्स के साथ दोगुनी हो जाएगी मस्ती -

सर्द रात में अगर बोनफायर का इंतजाम हो तो मजा दोगुना हो जाता है। बाजार में आर्टिफिशियल बोनफायर उपलब्ध होते हैं। बोनफायर के चारों तरफ बैठकर अंताक्षरी का मजा ही कुछ और होता है। वहीं, इसके अलावा तंबोला जैसे गेम्स भी सब मिलकर खेल सकते हैं। इससे टाइम पास होगा, साथ ही सब खूब एंजाॅय करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)