Home पंजाब US Deportation: अमेरिका से निकाले गए प्रवासी भारतीयों का दूसरा विमान अमृतसर...

US Deportation: अमेरिका से निकाले गए प्रवासी भारतीयों का दूसरा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा

us-military-aircraft

US Deportation: अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी सेना का दूसरा विमान शनिवार देर रात अमृतसर पहुंचा। भारतीयों के दूसरे समूह की वापसी के बारे में किसी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि इस विमान से 116 भारतीय नागरिक अपने देश लौट चुके हैं।

US Deportation: शनिवार रात 11.40 पर पहुंचा विमान

शनिवार रात 11.40 बजे अमेरिकी सेना का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद करीब तीन घंटे तक कागजी कार्रवाई की गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पिछले दो दिनों से अमृतसर में हैं और पंजाब सरकार की ओर से अमेरिका से आने वाले भारतीयों के स्वागत के लिए इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद जब देर रात विमान अमृतसर में उतरा तो मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ यहां मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत

US Deportation: किस राज्य के कितने नागरिक

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शनिवार रात यहां पहुंचे, लेकिन वापस चले गए। गैर-सरकारी सूत्रों के अनुसार, वापस भेजे गए लोगों में पंजाब के 65, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के 2-2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अमेरिका रविवार को अवैध प्रवासियों के तीसरे जत्थे को अमृतसर भेजेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version