Home दिल्ली US Election 2024: ट्रंप या कमला हैरिस ? जानें किसकी जीत से...

US Election 2024: ट्रंप या कमला हैरिस ? जानें किसकी जीत से भारत को होगा फायदा

donald-Trump Vs Kamala Harris

US Election 2024 , नई दिल्लीः अमेरिका आज अपने नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान कर रहा है। मुकाबला डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है, उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे हर देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं। इसलिए बड़ा सवाल यह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ट्रंप या हैरिस में से कौन बेहतर साबित होगा।

US Election : अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

इस संबंध में एसकेआई कैपिटल के प्रबंध निदेशक नरिंदर वाधवा ने कहा, ‘अमेरिका पूरी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसकी राजनीति और अर्थव्यवस्था हर देश को प्रभावित करती है। पिछले कुछ दिनों में हमारे बाजार में जो दबाव देखने को मिला, उसका एक बड़ा कारण यह था कि अमेरिका में चुनाव थे। वहां कौन आएगा, इसे लेकर अनिश्चितता थी।

जब भी अमेरिका में चुनाव होते हैं, तो इससे बाजार पर दबाव पड़ता है, पूरी दुनिया का बाजार नीचे रहता है, जब नतीजे आते है तो बाजार में रिकवरी होने लगती है। आज भी हमने यही देखा, बाजार ने अच्छी रिकवरी की है। आज वहां चुनाव होंगे और कल से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। रुझानों और जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है, अगर वे सत्ता में आते हैं तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा होगा।’

Donald Trump Vs Kamala Harris किसकी जीत से भारत को होगा फायदा

नरिंदर वाधवा के अनुसार, ‘हालांकि, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टियों के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। भारत और अमेरिका के संबंधों में काफी सुधार हुआ है। लेकिन रिपब्लिकन थोड़े ज्यादा प्रो-बिजनेस हैं। इसलिए ट्रंप का आना भारत के लिए बेहतर है। कमला हैरिस डेमोक्रेट हैं। उनका मानना ​​है कि टैक्स दरों में काफी सुधार की जरूरत है, वे कैपिटल गेन टैक्स लगाने की बात कर रही हैं जो कैपिटल इकोनॉमी के खिलाफ है। उनके आने से कुछ फर्क तो पड़ेगा लेकिन बहुत बड़ा बदलाव नहीं आएगा।

ये भी पढ़ेंः- US Election Result 2024: बहुमत की ओर डोनाल्ड ट्रंप

दुनिया में चल रहे संघर्ष को रुक सकती ट्रंप सरकार

वहीं, ट्रंप के आने से बहुत फर्क पड़ेगा, उनका आना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाला साबित होगा।’ वाधवा ने उम्मीद जताई कि ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से दुनिया में सशस्त्र संघर्षों पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में निरस्त्रीकरण की नीति अपनाई थी, उनके आने से दुनिया में चल रहे संघर्ष रुक सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version