खेल Featured

Rishabh Pant: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को फ्लाइंग किस देकर दी जन्मदिन की बधाई ! देखें Video

नई दिल्लीः टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार (4 अक्तूबर) को अपना 25 साल जन्मदिन मना रहे है। पंत ने 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत ने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने में केवल चार साल ही खर्च किए। हालांकि इस शानदार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें..मलाइका के साथ रोमांटिक वेकेशन मना रहे अर्जुन कपूर, दिखाई डिनर डेट की झलक

भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। पंत को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने विश किया। इनमें से दो लोगों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। एक उनकी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और दूसरी उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड ईशा नेगी। उर्वशी ने एक वीडियो शेयर किया है। वहीं, ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पंत को बर्थडे विश किया।

उर्वशी का फ्लाइंग किस देते वीडियो वायरल

वैसे तो उर्वशी रौतेला फिल्‍मों में काम करती हैं और अक्‍सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन द‍िनों उर्वशी अपने क्रिकेट कनेक्‍शन के चलते चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला की चर्चा खूब हुई है। दोनों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक-दूसरे को लेकर कुछ न कुछ कहते हुए देखा गया। इस बीच उर्वशी ने सारे गिले-शिकवों को दूर कर अपने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर इस वीड‍ियो में वह ब‍िना कुछ बोले बस म्‍यूज‍िक पर मुस्‍कुराती और झूमती नजर आ रही हैं। वीडियो के आखिरी उर्वशी फ्लाइंग किस देते हुए नजर आ रही है। यह नहीं वीडियो कैप्शन में हैप्पी बर्थडे लिखा है। हालांकि उर्वशी ने न तो ऋषभ का नाम लिया और न ही उनका कहीं ज‍िक्र क‍िया। लेकिनफिर भी इस पोस्‍ट को फैंस ने सीधे ऋषभ पंत से जोड़ ल‍िया है।

उर्वशी एशिया कप में भी आई थी नजर

गौरतलब है कि उर्वशी ने कुछ दिन पहले नाम लिए बिना पंत पर निशाना साधा था और उन्हें 'मिस्टर आरपी (RP), 'छोटू भैया' कहकर बुलाया था। इसके बाद उर्वशी एशिया कप के दौरान यूएई में दिखी थीं। वह भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में भी नजर आई थीं। फिर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पंत से माफी मांगती हुई नजर आई थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने इसका खंडन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)