Home फीचर्ड Urfi Javed Video: उफ्फ उर्फी! ब्लैक साड़ी पर ब्लाउज की जगह पहना...

Urfi Javed Video: उफ्फ उर्फी! ब्लैक साड़ी पर ब्लाउज की जगह पहना नेकलेस, लुक देख लोगों को चकराया सिर

actress-urfi-javed

actress-urfi-javed-in-black-saree

मुंबईः बिग बाॅस ओटीटी फेम एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने जरा हटके वाले फैषन सेंस से इंटरनेट पर हमेशा आग लगाती रहती है। वह अक्सर अपने एक्सपेरिमेंट से लोगों को हैरत में डाल देती है। अब तो लोग यह भी समझने लगे हैं कि वर्तमान के उनके अतरंगी अंदाज के बदले उनका अगला फैशन और भी हैरान कर देना होगा। ऐसा ही कुछ एक बार फिर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..साॅन्ग ‘सात समंदर पार’ पर डैड के साथ जमकर थिरकी Ananya…

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उर्फी तुम मुझसे शादी कर लो, मैं तुम्हें कपड़े दे दूंगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इस लड़की को मच्छर नहीं काटते क्या।’ वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा कि ‘कुछ भी बोलो। बंदी में गट्स तो कूट-कूट कर भरा है। एक्ट्रेस उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार गायक कुंवर के साथ एक संगीत वीडियो में देखा गया था। वह बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह और पंच बीट सीजन 2 में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उर्फी जावेद को 2018 में ‘सात फेरो की हेरा फेरी’ में देखा गया था और दो साल बाद वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ में भी अभिनय कर चुकी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version