Upcoming Film: ‘लव सेक्स और धोखा 2’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी उर्फी जावेद

19

Upcoming Film: अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद अपकमिंग फिल्‍म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ में नजर आएंगी। यह उनकी बड़े पर्दे पर शुरुआत होगी। फिल्म वर्तमान पीढ़ी की कहानी पर आधारित है, जो सोशल मीडिया के युग में प्यार में पड़ने वालों पर बात करती है। ‘लव सेक्स और धोखा 2’ रिश्तों की जटिलताओं का पता लगाती है और एक ऐसी दुनिया में आधुनिक प्रेम के छिपे हुए पहलुओं पर प्रकाश डालती है, जहां इंटरनेट एक आवश्यकता है।

2010 में रिलीज हुई थी ‘एलएसडी ‘पार्ट 1    

2010 में रिलीज हुई ‘लव सेक्स और धोखा’ की कहानी को पार्ट-टू आगे लेकर जाएगा। यह फिल्‍म दर्शकों को गहन अनुभव देने का वादा करती है। माना जा रहा है कि, फिल्म की कहानी मनोरंजक होने के साथ इसमें कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इसकी कहानी में दर्शकों को प्रेम और विश्वासघात के अलावा सोशल मीडिया की सच्‍चाई के बारे में पता चलेगा।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक ! चार मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से दो मासूम समेत चार की मौत

19 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म ‘एलएसडी 2’  

2010 में स्लीपर हिट ‘लव सेक्स और धोखा’ दिबाकर बनर्जी की पहली दो फिल्मों ‘खोसला का घोसला’ और ‘ओए लकी लकी ओए’ के राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद उनकी तीसरी निर्देशित फिल्म थी। इससे पहले यह बात सामने आई थी कि तुषार कपूर और मौनी रॉय ‘एलएसडी 2’ में कैमियो भूमिका निभाते नजर आएंगे। ‘लव सेक्स और धोखा 2’ एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)