प्रदेश हरियाणा

गेहूं की बिजाई के लिए यूरिया की किल्लत, किसानों की लगी कतारें

29dl_m_837_29112022_1-min

कैथलः यूरिया खाद की किल्लत से परेशान ढांड क्षेत्र के किसान भटकते फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नही मिल रही है। किसानों का कहना है कि हाथों में पैसे लिए घूम रहे है, लेकिन फिर भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है।

मंगलवार को चंदलाना सोसायटी में जैसे ही यूरिया खाद मिलने की सूचना मिली तो सुबह 7 बजे भोजन पानी छोड़कर ही किसान लाइनों में लग गए। जब तक सोसाइटी के कर्मचारी पहुंचे तब तक सैंकडों की संख्या में किसान लाइनों में खड़े इंतजार करते रहे। सोसायटी के सेल्जमैन जसमहिंद्र ने बताया कि उनके पास 450 बैग यूरिया खाद के पहुंचे है। जो किसान लाइनों में खड़े है उन्हें प्रत्येक को यूरिया दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लाइन में खड़े जिस किसान के पास सोसायटी की पास बुक है और उसका लेन देन सही है। उसे 10 बैग के हिसाब से दिए जाएंगे। जिन किसानों के पास सोसाइटी की पासबुक नही हैं उनको 2-2 बैग कैश में दिए जाएंगे। सोसाइटी कर्मचारी ने बताया कि 450 बैग यूरिया किसानों का आज ही बांट दिया गया है। यूरिया के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को डिमांड भेजी हुई है। जैसे ही अगली गाड़ी आएगी उसी हिसाब से किसानों को वितरित कर दी जाएगी।

किसान ईश्वर, सुभाष चंद, मोहन लाल ने बताया कि जरूरत 20 की मिले 10 बैग पूर्ति कब और कहां से होगी। यह बात हमारी समझ से परे है। यूरिया खाद की किल्लत के लिए किसानों ने सरकार को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि सरकार को इस बात का पहले से ही पता है कि नवम्बर के आखिरी दिनों में गेहूं के लिए किसानों को खाद की जरूरत होती है। पहले डीएपी के लिए भटकना पड़ा अब यूरिया के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है। उसके बावजूद खाद नही मिल पा रही है। सरकार को चाहिए किसानों को मांग के अनुरूप यूरिया खाद समय पर मुहैया करवाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)