नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग यानी upsc ने सिविल सेवा परीक्षा और इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएससी 2022 की परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है। खास बात यह है कि टॉप 4 सीटों पर लड़कियों ने जीत दर्ज की है। यूपीएससी के मुताबिक इस बार इस परीक्षा के जरिए कुल 933 अधिकारियों का चयन किया गया है। कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से इस बार कुल 183 सफल अभ्यर्थियों का आईएएस अधिकारी के रूप में चयन हुआ है।
जहां इशिता किशोर इन परीक्षाओं की टॉपर बनी हैं वहीं गरिमा लोहिया दूसरे नंबर पर, उमा हराती एन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी की इन अहम परीक्षाओं में चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा, पांचवे नंबर पर मयूर हजारिका, छठे नंबर पर गहना नव्या जेम्स हैं। वसीम अहमद भट इन परीक्षाओं में सातवें स्थान पर हैं। टॉप 10 लिस्ट में अनिरुद्ध यादव को आठवां और कनिका गोयल को नौवें और राहुल श्रीवास्तव को दसवें स्थान पर जगह मिली है। टॉपर्स सहित अन्य सभी उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों की घोषणा के लगभग 15 दिन बाद की जाएगी। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस और आईपीएस सहित 1011 पदों पर भर्ती निकाली है।
यह भी पढ़ें-Khelo India: यूपी में पहली बार होंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, सीएम योगी ने दिए जरूरी निर्देश
परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी ने आधिकारिक जानकारी दी कि इस बार फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवारों का सिविल सर्विसेज में चयन हुआ है। इनमें से 345 उम्मीदवार सामान्य वर्ग के हैं। 99 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हैं। 263 सफल अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। 154 उत्तीर्ण अभ्यर्थी अनुसूचित जाति से हैं और 72 सफल अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।
इनके अलावा यूपीएससी ने 178 उम्मीदवारों की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की है। वही आईएएस के पदों पर चयन के लिए 180 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यूपीएससी ने 03 विभिन्न चरणों में सिविल सेवा 2022 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया था। तीसरे और अंतिम चरण के साक्षात्कार इसी महीने 18 मई, 2023 को समाप्त हुए। यूपीएससी द्वारा मंगलवार को घोषित परिणामों के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)