Home उत्तराखंड बेलड़ा गांव में युवक की मौत पर बवाल, प्रशासन ने लगाई धारा...

बेलड़ा गांव में युवक की मौत पर बवाल, प्रशासन ने लगाई धारा 144

Uproar over the death of a young man in Belda village

रुड़की : रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में युवक की मौत को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगा दी है. साथ ही गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही देर रात पुलिस ने हंगामा करने वाले 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने करीब 40 बाइकें भी जब्त की हैं। पुलिस की मौजूदगी में आज सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान इक्का-दुक्का लोग ही मौजूद रहे।

दरअसल, रविवार रात रुड़की से लौटते समय टेंट की दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के पास पड़ा मिला। परिजन व ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, जिसे लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार सुबह आठ बजे से पांच बजे तक थाने का घेराव किया. इस दौरान शव को थाने लाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से लोग लौट गए, वहीं शाम होते ही भीड़ ने आरोपी पक्ष के घर में तोड़फोड़ कर दी।

यह भी पढ़ें-घरेलू विवाद में आग बबूला हुए जीजा ने साले पर किया फायर, फिर खुद को…

जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया। इस पथराव में दो इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर किया. गांव में हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी। पुलिस ने सोमवार देर रात पथराव और हंगामा करने वाले 50 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही गांव से 40 बाइकें भी जब्त की हैं। पुलिस की मौजूदगी में आज सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। फिलहाल गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version