कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बंदर (monkey) की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है। बंदर की कथित तौर पर एयर गन से गोली मारकर हत्या की गई थी। वहीं हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज लिया है। साथ ही करीब 8 दिन बाद बंदर के शव को कब्र से बाहर निकाला गया है। अब बंदर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बता दें कि नौबस्ता के वाई ब्लॉक में रहने वाले ठेकेदार सुरेंद्र सिंह पर बंदर को गोली मारने का आरोप लगा है। मोहल्ले के रहने वाले अंजनी मिश्रा ने दावा किया है कि एयर गन से गोली मारकर बंदर की हत्या की गई है। अंजनी के मुताबिक 16 जनवरी को सुरेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह और सोनी खड़े थे। सुरेंद्र के हाथ में एयर गन थी। उसने बंदर को निशाना बनाकर मेरे सामने ही एयर गन से गोली चला दी।
गोली लगते ही बंदर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंजनी ने आगे बताया कि इस घटना के बाद हमने बंदर के शव को उठाकर भगवा कपड़े में लपेटा और दफना दिया। इससे आरोपी नाराज हो गये और उन्होंने हमें पीटा। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन शुरुआत में कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें..भाई ने बहन के साथ मां को भी उतारा मौत के घाट, मुस्लिम लड़के संग प्रेम प्रसंग से था नाराज
बंदर की हत्या से हिन्दू संगठन नाराज
कौल अंजनी- पुलिस से निराश होने के बाद मैंने सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को जोर-शोर से उठाया। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने नौबस्ता थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। सनातन संस्था के लोगों ने ऐलान किया है कि पोस्टमार्टम के बाद जिस जगह पर बंदर को मारा गया, उस जगह पर वे उसके लिए एक मंदिर बनाएंगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी तक सनातन संस्था अपना विरोध जारी रखेगी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि कथित तौर पर बंदर की हत्या 16 तारीख को की गई थी। उनके शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)