Sitamarhi : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों देशभर में नेताओं के तूफानी दौरे देखने को मिल रहे हैं। पांचवें चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही कई नेता सीतामढी का दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सीतामढी पहुंचे।
काराकाट में कोई मुकाबला नहीं- उपेन्द्र कुशवाहा
सीतामढी में पत्रकारों से बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि काराकाट में कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह से प्रतिस्पर्धा का सवाल ही नहीं उठता। जो सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में है उसके बारे में क्या कहें, जनता पूरी तरह से मोदी जी के साथ है। उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं। वहीं भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, जीतने वाला है इंडिया गठबंधन, सत्ता से जाने वाली है भाजपा
लोगों से की ये अपील
कुशवाह समाज के मतदाताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कुशवाह समाज क्वांटिटी नहीं क्वालिटी देखता है और उसके लिए सिर्फ एनडीए गठबंधन है। मैं कुशवाह समाज का नेता नहीं हूं, सभी वर्ग के लोगों की सेवा करता हूं। इस दौरान उन्होंने एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को भारी मतों से जिताने की अपील की। आपको बता दें, सीतामढी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होगा। यहां एनडीए ने जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने अर्जुन राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।