Home उत्तर प्रदेश UPCATET 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, तय समय पर...

UPCATET 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, तय समय पर ही होगी परीक्षा

upcatet-2023

बांदाः उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा-2023 (UPCATET 2023) राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कुलसचिव प्रो. एसके सिंह ने बताया कि कृषि एवं संबंधित विषयों में स्नातक परास्नातक तथा पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे जाने की तिथि को बढ़ा दी गयी है। अभ्यर्थी अब पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी।

प्रो. सिंह ने बताया कि परीक्षा तिथि में अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित तिथि 30 व 31 मई को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन को अभ्यर्थी www.upcatetexam.net एवं www.nduat.org पर रजिस्ट्रेशन-लॉगिन कर आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन पांच मई तक किये जा सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या एवं अन्य विवरण वेबसाइट www.upcatetexam.net एवं www.nduat.org पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Karnataka Election: धारवाड़ सीट केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के लिए करो…

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि यूपीकैटेट-2023 (UPCATET 2023) की परीक्षा प्रदेश के सभी चार कृषि विश्वविद्यालयों जैसे बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर तथा सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सुविधानुसार परीक्षा केन्द्रों का चयन कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version