Home उत्तर प्रदेश UP Weather Update: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंडक , दो डिग्री तक...

UP Weather Update: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंडक , दो डिग्री तक गिरा पारा

weather update cold
weather update cold

UP Weather Update: बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं अब कमजोर पड़ गई हैं, जो ठंड बढ़ाने में बाधक बन रही थीं। इसके चलते अब पछुआ हवाओं का असर दिखने लगा है और रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाले दिनों में कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ेगी।

UP Weather Update: आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगी ठंड

मौसम ने गुरुवार को बताया कि पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के पास बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इससे जुड़ा चक्रवाती घेरा औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। सात दिसंबर की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंचेगा और आठ दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 135 नॉट की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं।

UP Weather Update: पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

इन मौसमी गतिविधियों के चलते आने वाले दिनों में पछुआ हवाएं चलने से कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। हालांकि आज ही पूर्वी हवाओं के कमजोर पड़ने से पछुआ हवाओं ने अपना असर दिखाया और रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिसके आने वाले दिनों में भी गिरावट जारी रहने की संभावना है। इतना ही नहीं दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा।

यह भी पढ़ेंः-UPI की यूजर्स को बड़ी सौगात, लाइट वॉलेट की बढ़ाई लिमिट, साथ ही किया ये काम

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय सापेक्षिक आर्द्रता 68 और दोपहर के समय सापेक्षिक आर्द्रता 29 प्रतिशत रही। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रही, जिसकी औसत गति 6.8 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में कानपुर में सुबह के समय आसमान में हल्का से मध्यम कोहरा (हल्का धुंध) छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version