UP Weather Alert: लखनऊः उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को गुरूवार शाम से थोड़ी राहत मिली है। गुरूवार को सुबह तो तेज धूप निकली। लेकिन दोपहर बाद से आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी और शाम होते-होते रूक-रूक कर हुई रिमझिम बारिश से गर्मी का तापमान थोड़ा नीचे गिर गया।
शुक्रवार सुबह को राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अधिकतर जनपदों में तेज बारिश हुई। जिसके कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी लखनऊ समेत आसपास के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ 24 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
कुछ दिनों तक मौसम बना रहेगा सुहाना
अमौसी मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार मानसून सीजन में यूपी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश की कमी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। जो आज मौसम के मिजाज में बदलाव के साथ काफी हद तक दूर हो गया है। राहत की बात यह है कि मौसम में बदलाव के कारण कई जिलों में भारी बारिश और कई जिलों में सामान्य से कम या ज्यादा बारिश होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है, जो किसानों के लिए भी फायदेमंद होगा।
ये भी पढ़ें..अचानक भरभराकर धंसा कुंआ, बछड़े को बचाने उतरे तीन लोगों की…
इन जिलों ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, अमेठी, रायबरेली, बांदा और चित्रकूट जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और कौषांबी जनपद शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)