उन्नावः यूपी के उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक उन्नाव जिले के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रविवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मार (unnao road accident) फिर राहगीरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में गई साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। यह भीषण हादसा लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अचलगंज थाना अंतर्गत आजाद मार्ग चौराहे के पास हुआ।
ये भी पढ़ें..इजराइल में PM नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, जानें क्या है पूरा मामला?
हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आजाद मार्ग चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार और बाइक को टक्कर मारी (unnao road accident) और फिर बाद में राहगीरों को कुचल दिया। इसी दौरान डंपर चार पहिया वाहन को घसीटता हुआ खाई में गिर गया। वहीं ट्रक की चपेट में आई कार में करीब चार से पांच लोग फंसे बताए जा रहे हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि छ में से पांच मृतकों की शिनाख्त हो गई है जिसमें शिवांग (30), विमलेश (60), छोटेलाल (32), राशिवानी (13) और रामप्यारी (45) के रूप में हुई है जबकि एक की पहचान अभी होनी बाकी है।
हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। जिससे से लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आक्रोशित भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रहे एक कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचाकर किसी तरह राजमार्ग पर यातायात बहाल किया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित भीड़ ने एक रोडवेज बस में भी तोड़फोड़ की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)