Featured करियर

UP SI Bharti 2022: ऑनलाइन दरोगा भर्ती परीक्षा पास करने के लिए पहुंचे थे मुन्नाभाई, 16 गिरफ्तार

photo_____740-1

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नवंबर 2021 में हुई दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा (UP SI Bharti 2022) में धांधली का मामला सामने आया है। राजधानी लखनऊ के महानगर थाना पुलिस ने बीती रात को पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कर परीक्षा देने वाले 16 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उप्र पुलिस बोर्ड ने उपनिरीक्षक नगारिक पुलिस पर सीधी भर्ती के लिए पिछले वर्ष 12 नवंबर और दो दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित हुई थी।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: मुंबई को हराने के लिए दिल्ली के कोच पोंटिंग ने बनाई खास रणनीति

इस परीक्षा में अभियुक्तों ने अनुचित सन साधानों का उपयोग किया था। सभी के नाम प्रकाश में आने के बाद इन अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का प्रयास शुरु कर दिया गया है। इसके तहत महानगर पुलिस ने मौके से 16 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। जिनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। सभी आरोपी 35वीं वाहिनी पीएसी में शारीरिक मापदंड और दस्तावेज चेकिंग के लिए आए हुए थे।

इंस्पेक्टर के मुताबिक सभी आरोपियों ने ऑनलाइन परीक्षा पास करने के लिए रुपये देकर सॉल्वर बैठाए थे। 35वीं वाहिनी पीएसी में चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों की कॉल लाग रिकॉर्ड में अंतर मिला था। जिसके आधार पर उनसे पूछताछ किए जाने पर रुपये देकर परीक्षा पास करने की पुष्टि हुई थी। वैसे यूपी में परीक्षा के दौरान ऐसे फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आते रहते हैं। कई परीक्षाओं में कुछ अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के दम पर परीक्षा भी दे जाते हैं और किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगती। लेकिन इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

पुलिस ने जिन अभियुक्तों को पकड़ा है, उनमें मुजफ्फरनगर निवासी हर्ष बलियान, शिवम बलियान, बिहार राज्य के रंजन कुमार, अमित गुप्ता,बागपत से पूजा, निकिता, पूजा, लखीमपुर खीरी से उत्तम कुमार, फिरोजाबाद अमरनाथ सिंह, शिवेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, अलीगढ़ शिवम, राजस्थान से विश्वेन्द्र सिंह, उन्नाव से सौरभ, मुरादाबाद से अमरदीप, प्रयागराज से अरविंद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…