बांदाः होली के त्यौहार पर हर कोई अपने-अपने घर पहुंचना चाहता है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाई हैं और कुछ ट्रेनों की के फेरे बढ़ाए हैं। वही, रोडवेज भी ने भी यात्रियों को समय से उनके घरों में पहुंचाने के उद्देश्य चित्रकूट मंडल में 80 अतिरिक्त बसें चलाई हैं। इनकी शुरुआत सोमवार 14 मार्च से हो गई है। इन्हें गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया जौनपुर और मऊ के लिए 23 मार्च तक चलाया जाएगा। साथ ही 10 दिन तक लगातार ड्यूटी करने वाले नियमित संविदा चालक व परिचालकों तथा वर्कशॉप कर्मचारियों को इसके एवज में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ें..Punjab: 16 मार्च को होगा शपथ ग्रहण, भगवंत मान के जीवन में 16 की संख्या का है खास महत्व
इस बारे में परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परमानंद ने बताया कि बांदा व महोबा डिपो से 25-25, राठ व हमीरपुर डिपो सेे 15-15 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा अन्य मार्गों में चलने वाली बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर त्योहार के मद्देनजर चालक-परिचालकों सहित कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।
10 दिन तक ड्यूटी करने वाले नियमित/संविदा चालक व परिचालक को 4000, कार्यशाला कर्मचारियों को 1200, आईटीआई संविदा कार्मिकों को 600 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। होली के मद्देनजर बांदा स्थित निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है।यह 24 घंटे काम करेगा। 14 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मार्गों में दुघर्टनाग्रस्त और ब्रेक डाउन बसों के लिए तकनीकी कर्मचारियों की टीम बनाई गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)