Home उत्तर प्रदेश UP Politics: केशव मौर्य ने अजय राय को बताया ‘मुल्ला’, जवाब में...

UP Politics: केशव मौर्य ने अजय राय को बताया ‘मुल्ला’, जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले ‘चलनी’

keshav-maurya-ajay-rai

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वाराणसी दौरे के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को ‘नया मुल्ला’ कहे जाने पर अजय राय ने पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य को ‘चलनी’ बताया है। उपमुख्यमंत्री का अजय राय को लेकर दिया गया बयान इंटरनेट पर छाया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम दोनों का जन्म एक ही वर्ष 1969 में हुआ था। मैं पांच बार विधायक रह चुका हूं और अभी भी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मेरा सत्ता के शीर्ष नेताओं से टकराव हो रहा है। मैं लोकतांत्रिक संघर्ष की इसी राजनीतिक पहचान पर जीता हूं। उपमुख्यमंत्री की बचकानी टिप्पणी उनके राजनीतिक संस्कार के स्तर को दर्शाती है। बीजेपी की खासियत यही है कि ’सूप तो सूप है, यहां चलनियां और भी ज्यादा बोलती है…।’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि नियति ने उन्हें बिना योग्यता के ही इस पद पर बैठा दिया है। कम से कम मुंह खोलते समय मर्यादा तो रखनी चाहिए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने बयान का वीडियो जारी किया। अजय राय ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य से कहना चाहता हूं कि आप जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपके पद पर शोभा नहीं देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जिले में तीन हत्याएं हो चुकी हैं और उपमुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें..भाजपा ने संजय सिंह को फिर सौंपी बांदा की कमान, युवा…

अजय राय ने कहा कि हमसे ज्यादा धार्मिक कोई नहीं है। जब संतों पर लाठीचार्ज हुआ तो हमने विरोध किया था। इस पर हमारे खिलाफ कार्रवाई भी की गयी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अच्छे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अब नए ’मुल्ला’ की तरह ज्यादा प्याज खा रहे हैं। हर कोई जानता है कि अतीत में कांग्रेस अध्यक्ष की छवि क्या रही है। दोनों नेताओं की बयानबाजी पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दोनों नेताओं को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। अजय राय सरकार में नहीं हैं लेकिन केशव प्रसाद मौर्य सरकार में हैं। उन्हें और बड़प्पन दिखाना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version