Up Police SI भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, इस वेबसाइट पर परिणाम देखें अभ्यर्थी

SI

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (एसआई) कुल 9534 खाली पदों की भर्ती के लिए अंतिम परिणाम को जारी कर दिया है। भर्ती की विशेषता यह है कि इसमें लगभग 60 प्रतिशत चयनित अभ्यर्थी 25 वर्ष से कम आयु के हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 9534 पदों के मुकाबले अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता और शासन की ओर से लागू किए गए आरक्षण नियमों के आधीन हुआ। सभी कैटेगरी के चयन का कटऑफ भी जारी हुआ है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा 12 नवम्बर से दो दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन आयोजित हुई थी। इसमें तकरीबन 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस भर्ती में यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान और झारखंड आदि 12 राज्यों के अभ्यर्थियों की श्रेणी में बड़ी संख्या में अवसर मिला है।

ये भी पढ़ें..‘जुग जुग जियो’ का थर्ड साॅन्ग ‘दुपट्टा’ रिलीज, रोमांस में डूबे…

यूपी के 9007 अभ्यर्थियों एवं अन्य राज्यों के 527 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पुलिस विभाग में 9534 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट में पुलिस में 9027 एसआई्, पीएसी में 484 प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चुने गए हैं। इस भर्ती से पुलिस विभाग में 1805 महिला उपनिरीक्षक मिलेंगी, जो महिला शक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला हितों की दृष्टि से एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…